सुखी विवाह जीवन Happy Married life 21मूल मंत्र (21 Tips) आपका विवाह जीवन बदल देगी। यह 21 मूल मंत्र आप अपनाएंगे तो आपका विवाह जीवन खुशी Happy Married life से भर जाएगा। और आप एक खुशी शादीशुदा Happy Married life जीवन बिता सकती है।
विवाह एक ऐसा पवित्र बंधन है जो युगो युगो से यह प्रथा जगत संसार मैं आदि परंपरा से चला आ रहा है। विवाह एक पुरुष और नारी का मेल बंधन है। एक पवित्र रिश्ता है। पति और पत्नी का प्रेम बंधन है, दो परिवार को प्यार का रिश्ता से जोड़ता है। दोनों परिवार में खुशी ही खुशी होता है। पति और पत्नी पूरी जिंदगी एक दूसरे को ख्याल रखती है, और एक दूसरे के साथ पूरी जीवन बिताती है।
लेकिन, कभी-कभी दोनों के बीच में दरार पड़ जाती है, झगड़ा विवाद होता है, दोनों का बीच में मन में नाराजगी का जन्म लेता है। इसके वजह से बहुत रिश्ता टूट जाता है अच्छा खासा संसार बिखर जाता है। हमें हमेशा एक दूसरे को समझना होगा, हार समस्या का दोनों मिलकर समाधान करना पड़ेगा, दोनों का बीच में विश्वास अटूट रखना पड़ेगा, जिंदगी में चलने में हर मोड़ पर कुछ ना कुछ समस्या-बाधाएं आएगा, लेकिन हिम्मत जुटाकर उनका मुकाबला करना पड़ेगा। तब जाकर एक खुशी जिंदगी बिता सकते हैं।
आइए आज हम इसी का बारे में चर्चा करेंगे और समझेंगे हम शादीशुदा जिंदगी में कैसे खुशी में रह सकते हैं। कुछ उपाय हमने लिखी है, हमें उम्मीद है यह टिप्स को अगर हम फॉलो करेंगे, और हमारा जीवन में लागू करेंगे तो हम एक खुशी विवाह जीवन Happy Married life बिता सकती है।

21 मूल मंत्र आपका विवाह जीवन को खुशी से भर देंगे (Happy Married life)
आपके लिए एक सफल विवाह का क्या मायने हैं?
विवाह दो आत्माओं का मिलन है, फिर भी हम देखते हैं सफल विवाह अलग-अलग जोड़ी में अलग-अलग तरह होती है। कोई शादीशुदा जोड़ी जिंदगी में बहुत खुश रहता है, अन्यथा कोई शादीशुदा जोड़ी बहुत दुखी होता है। विवाह का सही मायने का कोई स्पष्ट परिभाषा नहीं है। हालांकि, कुछ सफल विवाह Happy Married life का मायने की परिभाषा निचे दी गई हे।
आइए पढ़ते हैं वह सफल विवाह Happy Married life का परिभाषा क्या है——–
1) अच्छा पति-पत्नी होना
कुछ लोगों के लिए एक सफल शादी Happy Married life का मतलब है एक अच्छा पति और एक अच्छा पत्नी होना।
एक पति हमेशा यह चाहता है, वह एक गुनी महिला जो अपना पति का ध्यान रखें, अपना पति का ख्याल रखें, अपना पति को विश्वास करें, अपना पति को आदर-सम्मान करें, अपना पति का हर मुसीबत में उनका साथ दें। हम लोग सभी चाहते है हमारा जिंदगी में ऐसा गुनी महिला आई जो हमारा जिंदगी को खुशियों से भर दे।
ठीक उसी तरह एक पत्नी भी चाहता है, एक अच्छा पति हमारे जिंदगी में आए, जो हमें हमेशा खुश रखे, हमेशा हमारा अच्छा ख्याल रखें, हर इच्छा को पूरा करें, हमें हमारा सही मर्यादा दे, हमेशा हमें सुरक्षित प्रदान करें। हमरा जिन्देगे मे एक आछा पति- पत्नि होना बहुत जरुरि हे।
2) एक दूसरे को ऊपर विश्वास
विश्वास एक ऐसा मंत्र है जो हमारे शादीशुदा जिंदगी को हमेशा खुशियों से भर देती है। एक दूसरे को ऊपर विश्वास करना शादी-सुदा जिंदगी में बहुत जरूरी हैं। क्योंकि जब तक हमारे अंदर विश्वास नहीं रहेगा तब तक दोनों के बीच में प्रेम का जो आनंद वह नहीं रहता है। ओर प्रेम शादी-सुधा जिंदगी में मुल मंत्र हे।
पति और पत्नी का बीच में जब तक विश्वास नहीं रहेगा तब तक वह विवाह असफल रहता है। इसलिए आज ही से नियम बना लीजिए एक दूसरे को ऊपर विश्वास करना।
3 ) एक दूसरे का साथ अच्छा व्यवहार करें
एक दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार करना शादी सुधा जिंदगी में खुशियां भर देती है। हम लोग हमेशा शादी होने के बाद हर चीज हल्के में ले लेते हैं, एक दूसरे का सम्मान नहीं करता, अपने मनमानी में चलता है, यह बहुत गलत बात है, जो इसका असर भयंकर होता है। आप जब पति या पत्नी के साथ के साथ गलत व्यवहार करता है तब उनका मन में ठेस पहुंचती है, वह दुखी हो जाता है और आपके बारे में गलत समझती है।
इसलिए हैप्पी मैरिड लाइफ Happy Married life इसको बरकरार रखने के लिए आपको एक दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार करना शुरू कर दीजिए। इससे आप दोनों का मन में इज्जत बढ़ेगा।
हमेशा आप अपना पत्नी को Respect करें हमेशा उनके साथ अच्छा व्यवहार करें। ऐसा करने पर आप एक अच्छा शादीशुदा जिंदगी Happy Married life गुजर सकते हैं।
4) एक दूसरे को परिवार का सम्मान करें
पति हो या पत्नी हो कोई भी अपने परिवार के बारे में उल्टी-सीधी बात पसंद नहीं करता। अपना परिवार अपना पिता-माता, भाई-बहन के बारे में कोई भी अगर कुछ बुरा भला कहें तो हमें अच्छा नहीं लगता। और आज ज्यादातर परिवार में इसी कारन को लेकर झगड़ा होती है।
अक्सर आए दिन देखा जाता है, पत्नी अपने पति का परिवार के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता, यह भी होता है पति उनकी पत्नी का परिवार के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता। आप दोनों को यह सोचना चाहिए हमारे जैसा परिवार है उनका भी वैसे ही परिवार है हमारा परिवार में जितना मान सम्मान है उनका परिवारमे मे भी उतना ही मान सम्मान है।
तो जब आप आपका परिवार के बारे में, आपका माता-पिता, भाई-बहन के बारे में बुरा भला सुनना पसंद नहीं करते, तो दूसरा क्यों सुनेंगे, उनका भी तो परिवार है उनका भी तो माता-पिता अपना है उनका भी तो भाई-बहन अपना है, यह दोनों को सोचना चाहिए।
दोनों परिवार का जो सम्मान है यह दोनों को समझना चाहिए, दोनों परिवार को भी समझना चाहिए इसी के वजह से कई अच्छा खासा परिवार बिखर जाता है, सुखी जीवन उलझ जाती है।
इसलिए एक दूसरे का परिवार का सम्मान करना बेहद जरूरी है।

5) दोस्तों की तारा रहना
पति-पत्नी का बीच में दोस्तों की तरह रिश्ता होना बहुत जरूरी है। इसमें दोनों में प्यार ढेर प्यार बढ़ जाता है, कोई भी बात लेकर परेशानी नहीं होता, क्योंकि जब दोस्ती की तरह रिश्ता हो जाती है तब कोई बात बोलने के लिए डर नहीं लगता, कोई बात के लिए खिंचा हट महसूस नहीं होता। हम आसानी से एक दूसरे से बात कर सकते हैं, और एक दूसरे का हर समस्या का हल निकल सकता है।
दोस्ती के ऊपर रिश्ता होता ही नहीं है, सबसे मधुर रिश्ता है दोस्ती। हम लोग पत्नी को एक दासी की तरह दिखता है नौकर की तरह बर्ताव करता है। इसलिए हम लोग इतना परेशानी झेलना पड़ता है आज से ही नियम बना लीजिए हम एक दूसरे के साथ दोस्त बन कर रहेंगे। एक सुखी विवाह जीवन (Happy Married life) के लिए दोनों में दोस्ती बना रहना बेशक जरूरी है।
6) एक दूसरे के साथ आनंद लेना
विवाह जीवन में एक दूसरे का साथ आनंद लेना बेहद जरूरी है। शादीशुदा जिंदगी रंगीन बनाने के लिए हमें हमारे जिंदगी में कभी-कभी समय निकालकर रंग भरना पड़ता है। ताकि बीते हुए हर पल यादगार बने रहे।
घर पर समय निकालकर दोनों आपस में सुख-दुख की बात करना, भविष्य के बारे में दोनों मिलकर सोचना, जीवन को कैसा आनंदमई करें उसी के बारे में बात करना ऐसा करने में दोनों का बीच में एक मधुर संपर्क बनती है।
जिंदगी में काम ही सब कुछ नहीं होता, काम का बीच में से समय निकालकर दोनों मिलकर कोई अच्छा जगह पर घूमने जाना, सिनेमा देखना, बाहर खाने पर चलना, Tour पे चलना बहुत जरूरी होता है। सुखी वैवाहिक जीवन (Happy Married life) के लिए लाइफ मैं Enjoy करना बहुत जरूरी है।
7) एक दूसरे का सहारा बने
पति-पत्नी घर की आधार होता है, उन्हीं के ऊपर घर की आशियाना टीका रहता है। अगर घर का आधार ही डगमगा जाए तो पूरा घर का आशियाना ही बिगड़ जाता है, वह परिवार कभी सफल नहीं होता। जिंदगी में उतार-चढ़ाव होता रहता है, इसमें पति और पत्नी को एक दूसरे का सहारा बनना बहुत जरूरी होता है।
पति और पत्नी को एक दूसरे को सहारा बन के हर मुसीबत का सामना करना पड़ता है। तब जाके एक सुखी परिवार बनता है। अगर पति पत्नी दोनों में से कोई भी एक फैसला लेने में लापरवाही करें तो इसमें रिश्ते कमजोर होने लगती है।
इसलिए मुश्किल में अपना पार्टनर की कमजोरी ना बने, उनके हिम्मत बनकर सामने खड़ा रहे, ताकि उनको भी ताकत मिले हर मुसीबत से लड़ने का।
एक सुंदर, खुशहाल, बेहतरीन सुखी विवाह जीवन (Happy Married life) के लिए एक दूसरे का सहारा बनना बेशक जरूरी है।
8) छोटी-छोटी बातों पर अपना जीवनसाथी की तारीफ करना ना भूले
आप पति हो या पत्नी हो, हम लोगो से कोई ऐसा मौका हाथ से निकल जाता है जो एक दूसरे का तारीफ करना भूल जाता है, या आप नहीं करना चाहता है, कई बार एक दूसरे का कोई भी चीज बहुत अच्छी लगती है, लेकिन हम चाह कर भी उनका तारीफ नहीं करते।
वह बात को हम मन में ही रख लेते हैं सामने वाला आपका तारीफ सुनने के लिए बेताब बेकरार रहता है, फिर भी उनका तारीफ नहीं करते।
गर आप अपने वैवाहिक जीवन सुखी (Happy Married life) रखना चाहते हो तो एक दूसरे के दूसरे का तारीफ करना ना भूले। चाहे कोई भी छोटा छोटा काम है जो आपको अच्छा लगे, चाहे खाना पकाना, चाहे घर का कोई भी काम हो उनकी तारीफ कीजिए। यह करने में संबंध मैं मिठास भर जाता है और हमारा वैवाहिक जीवन खुशी (Happy Married life) से भर जाता है।
9) दिखाबेपन से दूर रहे
दिखावेपन, पति-पत्नी को दिखावेपन से कोसों दूर रहना चाहिए। किसी को खुश रखने के लिए अपने लाइफ पार्टनर के सामने दिखावे पन करने का कोई जरूरत नहीं है, ऐसा करने से अपनी अपने लाइफ पार्टनर को आप धोखा में रखेंगे, और एक दिन जब आप की वास्तविकता पता चलेंगे तब उनको दिल में गहरा चोट पहचेंगे।
इसलिए आप जैसा है वैसे ही पार्टनर के सामने आईने की तरह साफ रहिए। इसके अलावा कोई भी अन्य कपल से अपना तुलना ना करें या कोई दूसरा कपिल की तरह दिखावा ना करें, इससे जो रिश्ता, जो संबंध बने रहती है, वह संबंध का सच्चाई खत्म हो जाती है, सिर्फ दिखावापन नजर आता है।
इसलिए दोस्तों कोई भी रिश्ता में खास करके शादीशुदा जिंदगी में एक सुखी जीवन(Happy Married life) बिताने के लिए आपको दिखा वेपन त्याग करना पड़ेगा।

10) एक दूसरे को दुख तकलीफ से को समझे
खुशी शादीशुदा जिंदगी के लिए आपस में तकलीफ ओर गम बांटना भी जरूरी है। आपको पता होना चाहिए आपका पार्टनर किस परिस्थिति में से गुजर रहा है।आपको उनकी हर परिस्थिति का ध्यान रखना चाहिए, हर तकलीफ समझना चाहिए।
हालाकि उनका परीस्थिति गंभीर हो उनकी हालत कभी सुधरने वाला नहीं है, फिर भी आपका Support उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए दोस्तों सुखी शादीशुदा (Happy Married life) जिंदगी के लिए एक दूसरे का तकलीफ को समझना बेशक जरूरी है।
11) प्यार में हमेसा रोमांस बनाए रखें
सुखी शादीशुदा जिंदगी (Happy Married life) के लिए अन्य चीज भी जीतना जरूरी है रोमांस भी उतना ही जरूरी है। प्यार करने का सबको अपना अपना तरीका होता है।
अगर सही मायने में देखा जाए तो खुशी शादीशुदा जिंदगी (Happy Married life) को महत्वपूर्ण करने के लिए रोमांस बहुत जरूरी है। इसे क्या होता है? इससे जिंदगी में नयापन और रिश्ता बहुत मजबूत होता है।
जब भी आप लोगों को काम से फुर्सत मिले समय निकालकर कहीं बाहर घूमने जाए या खाना खाने जाए। अगर वह असंभव है तो घर पर ही दोनों आपस में बातचीत कीजिए दोनों एक अच्छा वक्त गुजारे।
12) एक दूसरे को कभी झुठ ना बोले
यदि आप खुश रहना चाहते हो, आपका शादीशुदा जिंदगी खुशी-खुशी बिताना चाहते हो तो कभी भी आप अपना पार्टनर से झूठ बोलने का गलती ना करें।
झूठ एक इंसान का बहुत बुरी आदत है। झूठ बोलने से अच्छा रिश्ता खराब हो जाता है। बहुत परिवार देखा है मैंने, झूठ के कारण अच्छा खासा सुखी परिवार बिखरते हुए।
आप कितना भी झूठ बोले सच तो एक दिन सामने आ ही जाता है। और वही साच पता चलने पर आपकी पार्टनर की दिल में गहरी चोट पहुंचती है। और वह आपको धीरे-धीरे नफरत करने लगती है।
इसलिए दोस्तो, आपस में कभी झूठ नहीं बोलना। हमेशा अपना पार्टनर को सच बताइए और एक (Happy Married life) खुशी शादीशुदा जिंदगी बताइए।
13) उनकी पसंद नापसंद पर धन रखें
पति और पत्नी को एक दूसरे की क्या पसंद है क्या नापसंद है यह पता होना जरूरी है। आपके पार्टनर क्या खाना पसंद करता है, क्या पहनना पसंद करता है, कहां घूमने जाना पसंद करता है, क्या बातचीत करना पसंद करता है, अगर यह सब आप जान लेंगे तो, आपका पार्टनर अगर कभी भी आपके ऊपर नाराज होंगे तो आप आसानी से उनको मना सकती है।
कभी भी आप दोनों में अगर झगड़ा हो या मन में आनमान होता हो आप आसानी से उनका समस्या का समाधान कर सकता है। इसलिए दोस्तों जिंदगी में हम दोनों को हमारी पसंद ना पसंद पर ध्यान रखना एक खुशी शादी शुदा जिंदगी (Happy Married life) में बहुत लाभदायक माना जाता है।
14) एक दूसरेका गलतियां माफ करना सीखें
जिंदगी में जाने अनजाने में छोटी मोटी गलतियां होती रहती है। हम लोग हमेशा छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करती है। लेकिन आप सोचिए अगर यह छोटी-छोटी बात पर हम लोग गुस्सा करने लगेंगे तो बात और बिगड़ जाता है।
इसलिए आपका पार्टनर का छोटी-छोटी गलतियां माफ करना बहुत जरूरी है। मान लीजिए आपका पार्टनर छोटी गलती किया और आप उसे माफ कर दिया तो आपके लिए उनकी इज्जत दुगना बढ़ जाती है।
हर इंसान का एक अलग अलग व्यक्तित्व होता है, अलग चरित्र होता है, बेवजह इन व्यक्तित्व या चरित्र का को बदलने का प्रयास मत कीजिए। अगर उन्हें कोई भी छोटी सी गलती किया आप उनको प्यार से समझाइए वह खुद ब खुद समझ जाएगा और सही रास्ते पर चल पड़ेगा।
दोस्तों एक दूसरे का गलतियां माफ करना सीखना बहुत जरूरी है, क्योंकि हमारा खुशी विवाह जीवन (Happy Married life) में बहुत फायदा देता है।
15) पार्टनर जैसे भी है स्वीकार करें
शादीशुदा से पहले हमारे जिंदगी अलग होता है, अलग परिवेश में रहना उनका अलग कल्चर होता है, यह सभी लोगो को अंदर होता है। लेकिन शादीशुदा के बाद जब हम एक दूसरे विवाह बंधन में बंधे हैं तब यह समस्या आता है।
क्योंकि शादी से पहले दोनों का चाल चलन अलग था, अब दोनों को एक साथ चलना पड़ेगा एक परिवार के अंदर रहना पड़ेगा। तो दोस्तों मेरा यही मानना है अपना पार्टनर को सीखा पराकर अपनी तरह बनाना, नहीं तो वह जैसा चाहे वैसा ही उनको आदर सम्मान के साथ सीकर करना एक सुखी विवाह जीवन (Happy Married life) का उदाहरण है।
16) अपने प्यार को जाहिर कीजिए
अपने प्यार को इजहार करने के लिए आई लव यू I LOVE YOU यह 3 शब्द काफी होता है। यह 3 शब्द आपका पार्टनर को एहसास दिलाता है आपका दिल में उनके लिए कितना प्यार ओर कितना मोहब्बत है।
हालांकि देखा जाए तो नया नया शादी जब होता है तब यह शब्द बहुत बार इस्तेमाल होता है, और शादी के कुछ साल बाद ही यह सब कहां गायब हो जाता है पता ही नहीं चलता.
समय के साथ साथ पति-पत्नी का बीच में प्रेम जितना भी गहरा हो जाता है उतना ही एक दूसरे के प्रति प्यार जाहिर करना करने से कतराती है।
सुखी विवाह जीवन के लिए प्यार के साथ-साथ प्यार के अलावा समय-समय पर जताना भी जरूरी है।
आप प्यार कैसे जताएं? आप छोटी-छोटी चीज करके भी अपना प्यार जता सकता है, जैसे चाय बना कर, खाना बनाते समय उनका हाथ बटाए, ऐसा बहुत छोटी छोटी चीज मैं रोजाना होता है जो हम हमारा पाटनर को HELP करके प्यार जता सकता है। यह एक सुखी विवाह जीवन (Happy Married life) के लिए NO. 1 TIPS है।
17) एक दूसरे को (Gift) तोहफे दे
अगर आप चाहते हैं पूरी जिंदगी को खास यादगार बना के रखें तो अपना पार्टनर को बीच-बीच में कुछ ना कुछ तोहफे देते रहे। मौका बहुत आता है Gift देने का जैसा शादी की सालगिरह Wedding Anniversary में दे सकते हैं, बार्थ डे Barthday गिफ्ट दे सकते हैं, कोई त्योहार festival में गिफ्ट सकते हैं, नया साल New Year में गिफ्ट दे सकते हैं।
आप अपने पार्टनर को समय-समय पर सरप्राइज गिफ्ट Surprise gift दे सकते हो सरप्राइज गिफ्ट Surprise gift देने पर एक अनोखा सुख का अनुभव होता है, आपका पार्टनर बहुत-बहुत खुश होता है और आपको ढेर सारा प्यार देता है।
ऐसा करने में आपस में प्यार बर जाता है, और जिंदगी ज्यादा यादगार और मजबूत होता है। दोस्तो एक खुशी शादीशुदा (Happy Married life) जिंदगी में एक दूसरे को तोहफे देना भी बहुत मायने रखता है।

18) आपका पार्टनर आपके लिए वेस्ट है
इंडिया India में Arrange Marriage ज्यादा होने के कारण कई लोगों को एक दूसरे को पर शिकायत रहता है। वह मन ही मन में सोचती रहती है कि हमें उनसे भी ज्यादा अच्छा लाइफ पार्टनर Life Partner मिल सकती थी।
और जो लोग मन में यह सोचता है, वह बहत दुखी होता है और आपका जिंदगी बर्बाद हो जाती है। इन बातों में आप कि दिमाग खराब ना करें। हमें हमेशा याद रखना चाहिए जोड़ी भगवान बनाती है इससे हम चाहे तब भी बदल नहीं सकते। जो जोड़ी आपके लिए सबसे बेस्ट Best होता है भगवान वही जोड़ी आपको देती है।
एक दूसरे को समझाने की कोशिश करें और जिंदगी को आगे बढ़ाएं। आपको यह बात पर विश्वास होना चाहिए हमें जो लाइफ पाटनर Life Partner मिला है वह हमारे लिए सबसे बेस्ट Best है। जिंदगी में खुशी, लाइफ पार्टनर बदलने से नहीं अपना सोच विचार बदलने से मिलती है।
19) दोनों मिलकर फैसला ले
पति और पत्नी के बीच में कोई बात छुपा नहीं पाती। लेकिन एक खुशी विवाह जीवन के लिए दोनों मिलकर फैसला लेना संसार के लिए परिवार के लिए बहुत अच्छा होता है।
कुछ भी करने से पहले आपस में अनुमति लीजिए, जैसे घर का कोई सामान खरीदना,भविष्य के लिए कोई योजना, बच्चों का भविष्य के बारे में सोचना, अपना परिवार का बारे में सोचना। यह सब दोनों मिलकर फैसला लीजिए, इसमें आपस में प्यार ओर विश्वास अटूट रहता है।
20) साथ में खाना खाइए
वैसे आजकल देखा जाए तो ना पति के पास समय रहता है ना पत्नी के पास समय रहता है। फिर भी हो सके तो रात की खाना एक साथ खाने का कोशिश करें। इससे आपका पूरे दिन की तनाव बहुत हल्का हो जाता है, और आप दोनों को बहुत हल्का महसूस होता है।
21) सोने से पहले हर झगड़े को खत्म करने की नया नियम बनाइए
पति पत्नी का बीच में है छोटी मोटी झागरा होती रहती है यह हर घर घर का कहानी है। और आप सोचते हैं एक खुशी विवाह जीवन कैसे बिताएं तो यह सोने से पहले हर झगड़े को खत्म करने का शपथ ले।
क्योंकि आप दोनों का मन में रात भर झगड़ा चलता रहता है तो मन मे गहरा असर पड़ता है, आप दोनों के बीच में दूरी बन जाती है। आपका दोनों का बीच में कोई भी बात लेकर आन मन हो सोने से पहले जरूर इस समस्या का समाधान करें।
सारे संसार में पति-पत्नी का बीच में छोटी मोटी बात होती रहती है, और इसी बात को दिमाग में लेकर सोना ठीक नहीं है इससे आपका शरीर में भी बहुत नुकसान पहुंचती है
सोने से पहले हर झगड़े का समस्या का समाधान दोनों मिलकर आपस में सुलझा लीजिए
इस प्रकार करने से आप दोनों के बीच में हर झगड़ा खत्म हो जाएगा और दोनों हल्का म्हेसुस करने लगोगे। यह कुछ ऐसी Happy Marred Life Tips है जिन्हें पति और पत्नी दोनों को अपना लेना चाहिए।
सफल शादीशुदा जिंदगी के लिए क्या करें और क्या ना करें – Do’s and Don’ts for a Successful Married life
पति पत्नी का रिश्ता हमेशा मधुर होता है ,पति-पत्नी के रिश्ते में दोनों बिना कुछ कहे ही एक दूसरे की भावनाएं समझ लेते हैं। वह समय के साथ साथ एक दूसरे की पसंद ना पसंद समझ जाता है।
वैसे भी देखा जाए तो पति-पत्नी जाने अनजाने में ऐसा कुछ कर देता है जिससे रिश्ते में कड़वाहट आ जाता है। तो इस से कैसे छुटकारा पाएं और एक खुशी विवाह जीवन (Happy Married life) कैसे बताएं इसका कुछ टिप्स हम नीचे दिया है——
हैप्पी मैरिड लाइफ(Happy Married life) के लिए, एक सफल शादीशुदा जिंदगी के लिए क्या करें और क्या ना करें इसकी पूरी जानकारी दी गई है—–
क्या करें
सबसे पहले जानिए हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए क्या करें
- शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए पार्टनर्स को हमेशा खुश रखे।
- हमेशा एक दूसरे के साथ खुश रखने का कोशिश करें अपने पार्टनर को हर छोटी बड़ी खुशी का ध्यान रखना और उन्हें पूरा करना आपका आना चाहिए।
- हर इंसान का फितरत होता है वह कहीं ना कहीं कमियां ढूंढती रहती है, लेकिन खुशी वैवाहिक जीवन के लिए आपको यह अब्बास त्याग करना पड़ेगा।
- पति पत्नी दोनों को एक दूसरे की तारीफ करना सीखना चाहिए।
- अपने रिश्ता में अद्वैतवाद दूर करने का और नयापन लाने का प्रयास करें। इसके लिए आप पूछने का तरीका ढूंढ सकते हैं जो दोनों को अच्छा लगे।
- पति-पत्नी में झगड़ा होना आम बात है, जहां झगड़ा होता है वही प्यार होता है, लेकिन खुशी विवाह जीवन जीने के लिए दोनो मिल्रकर हर समस्या का समाधान करें।
- कोशिश करिए हर दिन थोड़ा समय निकाल के दोनों मिलकर एक साथ अच्छा वक्त बिताएं, मौका मिले तो एक साथ खाना खाए या एक साथ घूमने जाए।
- अपने पार्टनर का सबसे अच्छा दोस्त बनने का कोशिश करें, जब एक पति-पत्नी दोस्त बनता है तो एक दूसरे को अच्छी तरह से करीब से समझ पाती है।
- हर इंसान का प्यार जताने का एक अलग अपना अपना तरीका होता है, लेकिन एक खुशी विवाह जीवन बिताने के लिए आपको अपनी जीवनसाथी की प्यार की भाषा समझ में आना चाहिए।
- पति पत्नी दोनों को छोटी-छोटी बातों में खुश रहना सीखना चाहिए।
- एक दूसरे का चिंता धारा विचार को सम्मान करें।
- अपने पार्टनर के साथ में घर को काम में हाथ बढ़ाएं।
- एक दूसरे की सहायता करें, बद्लबे को स्वीकार करें और अपेक्षा कम करें।
- एक दूसरे का प्रति विश्वास करें और एक दूसरे के प्रति है वफादारी रहे।
- एक दूसरे का साथ अच्छा समय बताएं।
- अपना पार्टनर् को बीच-बीच में तोहफा दीजिए।
- I love you मौका मिले तो हमेशा यह बोलना चहिये।
क्या ना करें
अब जानिए खुशी विवाह जीवन के लिए क्या नहीं करना चाहिए
- एक दूसरे का साथ कभी भी खराब बर्ताव ना करे।
- एक दूसरे से कभी झूठ ना बोलें।
- पति पत्नी दोनों को हर छोटी छोटी बात में झगड़ा नहीं करना चाहिए।
- कभी भी अपने पार्टनर को दूसरे के साथ तुलना ना करें।
- अपना पार्टनर से कोई भी बात ना छुपाए।
- अपने विवाह जीवन में मान मर्यादा और विश्वास बनाए रखने के लिए अपनी गलतियों का जिम्मेदारी उठाने से बिल्कुल ना पीछे हटना।
- पति पत्नी दोनों को उनकी परिवार के बारे में गलत नहीं बोलना चाहिए।
हैप्पी मैरिड लाइफ संबंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया करके हमारा अन्य पोस्ट को पढ़िए।
दोस्तों यदि आपको हमारा यह (Happy Married life) संबंधित आर्टिकल पसंद आया तो आपका सुझाव हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
॥धन्यवाद॥
सुखी वैवाहिक जीवन संबंधित कुछ सवाल जवाब FAQ
हमारी पोस्ट “Happy Married Life In Hindi 2023 | सुखी वैवाहिक जीवन के लिए 21 मूल मंत्र” को समय निकलकर पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। इस प्रकार debashishalder.in वेबसाइट के साथ बने रहें और किसी भी प्रश्न का उत्तर पाने के लिए इस वेबसाइट को फॉलो करें और अपने आप को जानकारीपूर्ण करें।
Read Also-